Young Talents

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना में चयन

SICJAA परिवार की ओर से, हम एसआईसी के कक्षा 6 के छात्र ललित मोहन सिंह बिष्ट, पुत्र श्री प्रताप सिंह बिष्ट, ग्राम सिलपड़ को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना में जिले की मेरिट के अनुसार चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं   देते हैं।

 ललित मोहन एक साधारण परिवार से हैं, और इनके पिता एक सामाजिक प्रकृति के व्यक्ति हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, इस सम्मानजनक मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करना अत्यंत सराहनीय है और यह आपकी शिक्षा के प्रति लगन का द्योतक है।

संपूर्ण सर्वोदय परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

SICJAA परिवार की ओर से, हम एसआईसी की यंग टैलेंट, कक्षा 9 की छात्रा कुमारी कनिष्का भट्ट, पुत्री श्री  हरीश भट्ट, ग्राम संग्रोली को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति   प्रोत्साहन योजना में जिले की मेरिट में चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते   हैं।

मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद, विषम परिस्थितियों में आपकी यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। आपकी मेहनत और लगन ने इस सफलता को संभव बनाया है, और हमें गर्व है कि आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं।

संपूर्ण सर्वोदय परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।