Students Achievements

कुमारी प्राची जोशी को सर्वोच्च 9 एथेलिटिक्स खिलाड़ियों में


प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

सर्वोदय इंटर कॉलेज जयंती, जैंती, अल्मोड़ा के कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी प्राची जोशी पुत्री श्री अमरनाथ जोशी जी, ग्राम- बस्टा (नया संग्रौली), जैंती, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) ने राज्य स्तर पर “उत्तराखण्ड छात्रावास एथेलिटिक्स प्रतियोगिता” में “महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून, उत्तराखण्ड” से शीर्ष 9 एथलीटों  में प्रथम स्थान प्राप्त कर “एथेलिटिक्स हाँस्टल बालिका अगत्स्य मुनि, रुद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड” में चयन हुआ है।

इनके पिताजी श्री अमरनाथ जोशी जी इसी विद्यालय में परिचारक के पद पर कार्यरत हैं, माता जी श्रीमती रजनी जोशी जी कृषि विभाग में संविदा पर कार्यरत हैं और इनके दादा जी स्व. श्री जयदत्त जोशी जी भी एस.आई.सी. जयंती में ही परिचारक के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं।

कुमारी प्राची जोशी की प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 6 तक “माँ जयंती विद्या मन्दिर, जैंती” में हुई। कक्षा 7 से वर्तमान तक सर्वोदय इंटर कॉलेज, जयंती में अध्ययनरत हैं। प्राची जोशी  एक साधारण परिवार से होने के बावजूद भी यह शिक्षा के प्रति भी बहुत लगनशील और मेहनती हैं, इसलिए यह कक्षा 1 से 10 तक प्रथम स्थान पर उत्तीर्ण होती रही हैं।

प्राची जोशी कक्षा 6 से ही खेल के प्रति प्रतिभावान रही, अपनी छोटी उम्र में ही इन्होंने न्याय पंचायत, ब्लाक और जनपद स्तर में प्रतिभाग कर पुरुस्कृत हुई हैं। पर्वतीय क्षेत्र में खेल विद्या का एवं खेल शिक्षकों के अभाव के बाबजूद भी प्राची जोशी अपने खेल विद्या का निरन्तर अभ्यास करती रही। बारिश, सर्दी, चिलचिलाती गर्मी, अंधेरा, प्रतिकूल आर्थिक स्थिति और सुविधाओं की कमी जैसी कोई बाधा या रुकावट उन्हें रोक नहीं सकी, क्योंकि वह ऊंचाइयों को छूने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। जिसके फलस्वरूप कक्षा 9 में “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” के अंतर्गत जिला स्तर पर प्राची जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 1,000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृति पा चुकी हैं।

कुमारी प्राची जोशी हमारे विद्यामंदिर की एक समर्पित और उत्साही खिलाड़ी हैं, जो चौदह साल की प्रतिभाशाली बच्ची हैं। हम कामना करते हैं कि वह उत्तराखंड की अगली पीटी उषा बनें! आपके इस महान उपलब्धि ने अपने माता-पिता, गुरुजनों, विद्यालय, सालम क्षेत्र, जिला और उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया, इस उपलब्धि के लिए सम्पूर्ण SICJAA परिवार आपको और आपके माता-पिता को हार्दिक बधाई देता हैप्राची जोशी तुम दिन-दूनी, रात-चौगुनी उन्नति कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करो, यही हम सभी की आपको शुभकामनाएं हैं

– SICJAA परिवार